इस लैजेंड के बयान के बाद अश्विन भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं, धवन को लगा झटका
10 अगस्त, सेंट लूसिया (CRICKETNMORE) भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि अश्विन भारत के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले वर्तमान में सबसे सक्षम बल्लेबाज बैं। बांगड़ ने तीसरे टेस्ट मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अश्विन ने विषम परिस्थिती में कमाल की बल्लेबाजी की है अब भारत के लिए नंबर 6 की बल्लेबाजी क्रम की समस्या का हल निकलते हुए देखा जा सकता है। विराट कोहली की हवा टाइट करने वाले इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही थी और 5 विकेट केवल 126 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ अविजित शतकीय पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल स्थिती से बाहर निकाला था। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर आर अश्विन 75 रन और साहा 46 रन बनाकर खेल रहे थे। अनुष्का शर्मा ने खोला कोहली के बारे में ऐसा राज जो फैन्स को रास नहीं आएगा
बल्लेबाजी कोच बांगड़ ने कहा कि जिस तरह से छठे नंबर पर अश्विन ने अच्छी बल्लेबाजी की है वो कमाल है, अश्विन की इस बल्लेबाजी क्रम पर केवल तीसरी पारी है लेकिन किसी स्पेशलिस्ट की तरह अश्विन ने इस क्रम को बना लिया है। बांगड़ ने अश्विन के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि अश्विन अपने करियर की शुरुआत एक शीर्ष क्रम में बल्लेबाज के रूप में की थी। इसके अलावा अपने राज्य की तरफ से खेलते हुए अश्विन ने ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए हैं। इससे इस बात पर अमल किया जा सकता है कि अश्विन भारत के लिए अक बेहतरीन ऑल राउंडर बनकर भविष्य में उभर सकते हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी की तस्वीरें हुई वायरल, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने ये भी कहा कि टेस्ट मैच के अगले 2 दिन पिच बल्लेबाजों के लिए आदर्श है।