अश्विन को वन डे टीम से बाहर करने पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने दिया चौंकाने वाला बयान
23 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस महीने के अंत तक वारविकशायर की टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना शुरु कर देंगे। जबकि सिलेक्टर्स ने उन्हें आराम देने की बात कहकर श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना। हाल ही में टीम इंडिया में कलाई के स्पिनरों को खिलाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। जो अश्विन के लिमिटेड ओवर क्रिकेटर के भविष्य पर सवाल खड़ा करता है खासकर विदेशी दौरों की अच्छी पिचों पर।
आगे पढ़ें...
लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि “अश्विन अभी भी भारत की वन डे क्रिकेट की योजनाओं का हिस्सा हैं। अब दूसरे गेंदबाजों को भी ज्यादा अवसर देना चाहते हैं। और फिर हमारे पास एक दीर्घकालिक योजना है। इन सब के बाद हम कोई फैसला लेंगे।PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
अश्विन ने पिछले 13 महीनों में खेले गए 20 टेस्ट मैटचों में 25.06 की औसत से 116 विकेट लिए हैं। वहीं इसी दौरान वह वन डे क्रिकेट में 9 मैचों में 53.75 की औसत से सिर्फ 8 विकेट ही हासिल कर पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में हुए पहले मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। अगले तीन मुकाबलों में उन्हें मौका मिला जह उन्होंने 167 की औसत से सिर्फ एक विकेट हासिल किया। जबकि पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने 22.33 की औसत से तीन विकेट चटकाए।