रविचंद्रन अश्विन 100वें टेस्ट में बनाएंगे बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ना चाहेगा

Updated: Tue, Mar 05 2024 15:34 IST
Image Source: Google

India vs England 5th Test: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( R Ashwin 100 Test) गुरुवार (7 मार्च) से इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में होने वाले पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। अश्विन के टेस्ट करियर का यह 100वा मुकाबला है, वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के 14वें क्रिकेटर बनेंगे। 

 

सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), कपिल देव (131), सचिन तेंदुलकर (200), अनिल कुंबले (132), राहुल द्रविड़ (164), सौरव गांगुली (113), वीवीएस लक्ष्मण (134), हरभजन सिंह (103), वीरेंद्र सहवाग (104), ईशांत शर्मा (105), विराट कोहली (113) और चेतेश्वर पुजारा (103) ने भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। 

हालांकि इस मुकाबले में अश्विन एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना देंगे। वह सबसे ज्यादा उम्र में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। पांचवें टेस्ट की शुरूआत के दिन अश्विन 37 साल 172 दिन के होंगे। इस मामले में वह सौरव गांगुली को पीछे छोड़ेंगे, जिन्होंने 35 साल 171 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। 

सबसे ज्यादा उम्र में 100वां टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेफ्री बॉयकॉट के नाम है। उन्होंने 40 साल 254 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेला था। उनके बाद इस लिस्ट में क्रमश: क्लाइव लॉयड (39 साल, 241 दिन), ग्राहम गूच (39 साल, 190 दिन), गॉर्डन ग्रीनिज (38 साल, 346 दिन) और यूनिस खान (37 साल, 208 दिन) का नाम शामिल है। ट

Also Read: Live Score

बता दें कि 100वें टेस्ट मैच से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन 99 विकेट में 507 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन हैं, जन्होंने पहले 99 टेस्ट में 584 विकेट लिए थे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें