IPL 2025 में नहीं दिखे रबाडा, ड्रग्स सेवन के चलते झेल रहे सस्पेंशन, रबाडा ने खुद किया खुलासा
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada) ने खुद खुलासा किया है कि वह IPL 2025 से 'पर्सनल रीजन' के चलते नहीं बल्कि एक रिक्रिएशनल ड्रग के सेवन के कारण अस्थायी रूप से सस्पेंड हुए थे। करीब एक महीने बाद रबाडा ने अब खुद बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद अचानक टीम से बाहर हुए कगिसो रबाडा के बारे में अब बड़ा खुलासा हुआ है। फ्रेंचाइज़ी ने उस वक्त इसे 'पर्सनल रीजन' बताया था, लेकिन अब खुद रबाडा ने कहा है कि उन्हें रिक्रिएशनल ड्रग लेने के चलते अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था।
रबाडा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने निराश किया। क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ खेल नहीं, एक विशेषाधिकार है जिसे मैं कभी हल्के में नहीं लूंगा।" उन्होंने कहा कि इस घटना से वह सीख लेकर खुद को बेहतर बनाएंगे।
गुजरात टाइटंस ने मार्च में एक बयान जारी कर कहा था कि रबाडा निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौटे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले दो मैचों में एक-एक विकेट लिया था।
रबाडा के जाने के बाद मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा और जेराल्ड कोएत्ज़ी ने गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी संभाली है। GT फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और अगर टीम बाकी बचे तीन में से दो मैच जीत जाती है, तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। गुजरात का अगला मुकाबला 6 मई को बानखड़े में मुंबई इंडियंस के साथ है।