BREAKING: भारत पाकिस्तान के मैच से पहले आई बुरी खबर, इस वजह से हो सकता है मैच रद्द

Updated: Tue, May 30 2017 17:07 IST
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ()

मई 30, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज के लिए अब बस एक दिन शेष रह गए हैं। 1 जून से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्रिकेट फैंस ने कमर कस ली है। खासतौर पर भारतीय फैंस को चार जून का बेसब्री से इंतजार रहेगा जब भारत अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला खेलेगी।

इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे भारत और पाकिस्तान के मैच पर संकट मंडराता दिखाई पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो ब्रिटेन की ओर तूफान बढ़ रहा है और इस वजह से अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है। 1 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के दौरान अगले चार से पांच दिनों तक 5 से 10 मिलिमीटर बारिश होने के आसार हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले तीन जगहों कार्डिफ, बर्मिंघम और लंदन में खेले जाने हैं जो बेमौसम बरसात के लिए मशहूर है।

बर्मिंघम में पिछले कई दिनों ने तेज बरसात हो रही है। सोमवार को बर्मिघम में जमकर बारिश हुई जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच को रद्द करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि आईसीसी चैंपियंस टॉफी 2013 के फाइनल मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी जिसके कारण 50 ओवर के मैच को घटाकर 20 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज अपने नाम किया था।

अब देखना दिलचस्प होगा कि बारिश को लेकर मौसम विभाग की आशंकाएं कितना सही साबित होती है। क्रिकेट फैंस को इसका इंतजार रहेगा।

कुमार प्रिंस मुखर्जी/CRICKETNMORE

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें