भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच के दौरान 4 करोड़ का सट्टा लगाते आरोपी पकडे गए

Updated: Sun, Mar 20 2016 18:04 IST

रायपुर, 20 मार्च । देश में टी-20 मैच के दौरान भारत-पाकिस्तान के मैच पर रायपुर के सिलतरा इलाके में करोड़ों रुपये के सट्टा कारोबार पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। रायपुर के धरसीवां थाना पुलिस ने शनिवार देर रात चार करोड़ 33 लाख रुपये का सट्टा पकड़ा। इसके साथ ही पुलिस ने सट्टा का कारोबार करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सट्टापट्टी, लैपटॉप व अन्य सामान जब्त कर लिए।

रायपुर एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि सारे आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं। उनके पास से दो बाइक और एक कार भी बरामद की गई हैं। आरोपियों में प्रवेश माखीजा (25) न्यू शांति नगर, सुभाष नागवानी (34) और पुरुषोत्तम सवरेला (38) कटोरा तालाब और कमलेश लालवानी आजाद चौक का रहने वाला है।

इन आरोपियों को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया। इसके साथ ही शहर के कुछ लोगों को भी पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ा है। पुलिस उन पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें