IPL  2018 में एमएस धोनी के साथ खेलना है इस खिलाड़ी का सपना, वजह दिल खुश करने वाली

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)| राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गुरुवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का साथ चाहते हैं। धोनी और दीपक आईपीएल के पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम के लिए खेले थे और एक ही कमरे में रहे थे। 

सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में चार मैचों में 12 विकेट लेने वाले दीपक की आईपीएल नीलामी में आधार कीमत 20 लाख रुपये रखी गई है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उन्होंने कहा, "धोनी के साथ सीखने के लिहाज से अच्छा अनुभव था। मैंने सिर्फ उनके साथ ड्रेसिंग रूम ही नहीं, रूम भी साझा किया था। उनका कमरा 24 घंटे खुला रहता था और कोई भी उनके कमरे में कभी भी आ सकता था।"

 

दीपक ने कहा, "वह अपने जूनियर खिलाड़ियों का काफी ख्याल रखते थे। वह डिनर टेबल पर उनके साथ आकर बैठने से झिझकते नहीं थे। इससे जूनियर खिलाड़ियों को मदद मिलती थी। मैं एक बार फिर उनके साथ खेलना चाहूंगा।"  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

दीपका का मानना है कि सभी फ्रेंचाइजी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट पर नजरें रख रहीं होंगी और इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन काम आएगा। दीपक का प्रदर्शन इसमें काफी अच्छा रहा है।
उन्होंने कहा, "इससे मदद मिलेगी। आईपीएल टीमों का प्रबंधन मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ध्यान देगा क्योंकि इसका प्रारूप एक ही है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें