अपने ‘घरेलू मैदान’ पर कल मुम्बई से भिड़ेगी राजस्थान
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE) । अब तक अपने दोनों मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने ‘घरेलू मैदान’ मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम पर अपना पहला कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलेगी।
स्टीवन स्मिथ की अगुवाई वाली टीम रॉयल्स के लिये टूर्नामेंट की शुरूआत काफी बेहतर रही। क्योंकि उसने पहले दो मैचों में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 26 रन की जीत दर्ज करने में उसे ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन डेयरडेविल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली तीन विकेट की जीत के दौरान उसकी पेशानी पर भी बल पड़े।
टिम साउथी ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलायी थी। आईपीएल में हर साल नयी प्रतिभाएं सामने आती है और इस साल पहले पांच दिन बड़ौदा के युवा आलराउंडर दीपक हुड्डा के नाम रहे जिन्होंने लंबे शाट खेलने की अपनी काबिलियत से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने डेयरडेविल्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 54 रन बनाये। अंजिक्य रहाणे और स्मिथ के अलावा रॉयल्स की निगाहें अब इस युवा खिलाड़ी पर भी टिकी रहेंगी।
जहां तक मुंबई इंडियंस का सवाल है तो उसके लिये शुरूआत खराब रही। उसने अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों सात विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हरभजन सिंह की तूफानी पारी भी उसे 18 रन से हार से नहीं बचा पायी थी। टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही निराश किया है। पिछले दो मैचों में रोहित शर्मा के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। आरोन फिंच, आदित्य तारे, अंबाती रायुडू और काइरोन पोलार्ड पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं।
मुंबई की गेंदबाजी भी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाई है। टी-ट्वंटी क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज लसिथ मलिंगा अभी अपने उस रंग में नहीं आए हैं जिसके लिए वह विख्यात हैं। विनय कुमार भी अभी तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं।
कागजों पर रॉयल्स जीत के दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा लेकिन मुंबई इंडियंस को भी चुका हुआ नहीं कहा जा सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर, अजिंक्या रहाणे, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, रजत भाटिया, टिम साउथी, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, बेन कटिंग, करुण नायर, दीपक हुड्डा, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवतिया, प्रवीण तांबे, क्रिस मॉरिस, दिनेश सालुंके, रस्टी थेरॉन, प्रदीप साहू, ब्रैनर्ड सरन, सागर त्रिवेदी
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, लसिथ मलिंगा, काइरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, कोरी एंडरसन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मर्चेंट डी लैंग, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, आरोन फिंच, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्ग्लाशन, अभिमन्यु मिथुन, एडिन ब्लीजार्ड, अक्षय वाखरे, नीतीश राणा, सिद्देश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार, पार्थिव पटेल