पंजाब के सामने राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ रोकने की चुनौती
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (CRICKETNMORE) । खराब फॉर्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कल अब तक इंडियन प्रीमियर लीग की अजेय टीम राजस्थान रॉयल्स से होगा। पंजाब के सामने सबसे बड़ी चुनौती राजस्थान का विजयरथ रोकना होगा। राजस्थान ने अभी तक पांचों मैच जीते हैं। इनमें से चार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते। आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स को कल उसने आठ विकेट से हराया। अजिंक्य रहाणे और शेन वाटसन ने 97 गेंद में 144 रन की साझेदारी करके चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया।
पंजाब को रहाणे के बल्ले पर भी अंकुश लगाने की कोशिश करनी होगी जिसने 57.75 की औसत से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 231 रन बना लिये हैं। लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने 6.76 की इकानामी रेट से पांच विकेट लिये हैं।
पंजाब ने अभी तक गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाज चल नहीं पा रहे हैं। पिछले साल की उपविजेता टीम की शुरुआत औसत रही है और चार मैचों में सिर्फ एक में उसे जीत मयस्सर हो सकी है। वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय की खतरनाक मानी जाने वाली जोड़ी से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पायी है।
केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को बाहर करके हरफनमौला तिसारा परेरा को उतारने का दांव भी नहीं चल सका। सबसे बड़ी चिंता का सबब ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म है। उन्होंने 15.25 की औसत से सिर्फ 61 रन बनाये हैं। विश्व कप के दौरान शानदार फॉर्म में रहे इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पिछले साल आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-:
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन ( कप्तान ), अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फाकनेर, केन रिचर्डसन, करुण नायर, प्रवीण ताम्बे, राहुल तेवाटिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउदी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मौरिस, जुआन थेरोन, बरिंदर सिंह सरन, दिनेश सांलुके, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू।
किंग्स इलेवन पंजाब : अक्षर पटेल , अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जानसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर।
एजेंसी