रणजी ट्रॉफी: पालीवाल के शतक से हरियाणा मजबूत

Updated: Tue, Nov 15 2016 00:23 IST

कटक, 14 नवंबर | रजत पालीवाल (194) के शानदार शतक की बदौलत हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के ग्रुप-सी में मैच के दूसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ 502 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। बाराबाती स्टेडियम में जारी इस मैच में हरियाणा के लिए पालीवाल के अलावा नितिन सैनी (90), संजय पहल (59) तथा रोहित शर्मा (51) ने भी अहम पारियां खेलीं। हॉबर्ट टेस्ट मैच में वॉर्नर हुए रोचक तरीके से आउट, हैरान रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

वहीं, जम्मू एवं कश्मीर ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। शुभम खजुरिया 48 और प्रणव गुप्ता 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।
जम्मू एवं कश्मीर की ओर से हरियाणा की पहली पारी में कप्तान परवेज रसूल ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि आमिर अजीज और समीउल्ला बेग को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।

हरियाणा ने इससे पहले, रविवार को पांच विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए थे। दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा ने अपने खाते में 207 रन और जोड़े। इस मैच में हरियाणा को बल्ले से 17 रनों का योगदान देने वाले शिवम चौहान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। BREAKING: लाइव मैच के दौरान हाशिम अमला को कहा गया आतंकवादी, मिली 3 साल की सजा

ग्रुप-सी में हरियाणा पांच मैचों में दो जीत से 16 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि जम्मू एवं कश्मीर पांच मैचों में एकमात्र जीत से 10 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में नौवें पायदान पर है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें