VIRAT फैंस का टूटा दिल, IPL 2025 के लिए RCB के नए कप्तान चुने गए Rajat Patidar; इस खास लिस्ट का भी बने हिस्सा
इंडियन प्रीमियल लीग (IPL 2025) का आगामी सीजन शुरू होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है, ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने गुरुवार, 13 फरवरी को बड़ा ऐलान करते हुए अपने नए कप्तान का नाम दुनिया के सामने रखा। गौरतलब है कि आरसीबी फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लीडर का रोल निभाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। RCB के नए कप्तान के तौर पर 31 साल के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को चुना गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। RCB ने गुरुवार को एक खास इवेंट का आयोजन करके अपने नए कप्तान का ऐलान किया और रजत पाटीदार को इस भूमिका के लिए चुना। आपको बता दें कि रजत पाटीदार साल 2021 से ही इस टीम का हिस्सा हैं और अब तक आईपीएल में 27 मैच खेलकर 34.74 की औसत और 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में 1 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है। ये भी जान लीजिए कि उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
गौरतलब है कि रजत पाटीदार अब एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन चुके हैं। दरअसल, वो आरसीबी के लिए आईपीएल में आठवें कप्तान होंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विक्टोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, और फाफ डु प्लेसिस ने ये भूमिका निभाई है। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल में रजत पाटीदार आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-10 में शामिल हैं।
आपको ये जानकारी हैरान होगी कि साल 2022 के आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी समेत किसी भी टीम ने पाटीदार को नहीं खरीदा था, लेकिन फिर उनकी किस्मत ने पलटी मारी और वो रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी से जुड़े जिसके बाद उन्होंने सीजन में 8 मैचों में 55.50 की औसत से 333 रन ठोककर धमाल मचाया और वापस फ्रेंचाइजी का भरोसा जीता। अब समय ऐसा है कि वो आरसीबी के नए कप्तान बन गए हैं।
IPL 2025 के लिए ऐसा है RCB का पूरा स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या,स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारिया शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिक सलाम, सुयाश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और यश दयाल।