'ये पागलपन है', PCB सेलेक्शन पैनल में सलमान बट की एंट्री पर भड़के रमीज़ राजा

Updated: Sat, Dec 02 2023 10:55 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व प्रमुख रमीज़ राजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्हों सलमान बट के चयन समिति के सलाहकार बनने पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि ये पागलपन है। पीसीबी ने शुक्रवार (1 दिसंबर) के दिन पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट को चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज के सलाहकार सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया है जिसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सलमान बट के नाम पर आपत्ति जताई है।

रमीज राजा ने बट की नियुक्ति को तो पागलपन भरा बताया ही और साथ ही सलाहकारों में से एक के रूप में कामरान अकमल को नामित किये जाने की भी आलोचना की। विज्ञप्ति में कहा गया है, "मुख्य चयनकर्ता के सलाहकार सदस्यों के रूप में उनके पहले कार्यभार में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के समापन के बाद 12 जनवरी 2024 को शुरू होने वाली है।"

 

इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रमीज राजा ने निराशा व्यक्त की और क्रिकबज से कहा, "एक ऐसी चयन समिति का होना पागलपन है जिसमें एक सदस्य शामिल हो, जिसके निर्णय को पुत्रवत स्नेह या गैर-स्नेह का प्रदर्शन कहा जा सकता है और दूसरा जो मैच फिक्सिंग के लिए बंद था।"

2020 में, जब 2010 के स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में शामिल होने के बावजूद पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर का चयन हुआ था तो रमीज राजा ने जुबानी हमला करते हुए कहा था कि "दागी क्रिकेटरों को अपनी किराने की दुकानें खोल लेनी चाहिए।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि अकमल और अंजुम पहले भी सेलेक्शन से जुड़े रोल निभा चुके हैं। अकमल ने 15 साल लंबे अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्हें इस साल पीसीबी की जूनियर सेलेक्शन कमेटी का भी प्रमुख भी बनाया गया था। अंजुम ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, 62 वनडे औऱ दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वो शाहीद अफरीदी के अंतरिम चीफ सेलेक्टर रहने के दौरान सेलेक्शन कमेटी का भी हिस्सा थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें