WATCH: 'एंडी पाइक्रॉफ्ट इंडिया का फेवरिट है', रमीज़ राजा ने फिर से दिया विवादित बयान

Updated: Thu, Sep 18 2025 11:43 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज़ राजा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर एक विवादित बयान दिया है। पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राजा ने 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच के दौरान हाथ ना मिलाने वाले विवाद को लेकर आईसीसी रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की कड़ी आलोचना की। 

राजा ने कहा कि पाइक्रॉफ्ट इंडिया के फेवरिट हैं। इसीलिए वो ज्यादातर मैचों में मैच रेफरी बने रहते हैं। पीसीबी मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, राजा ने कहा, "एंडी पाइक्रॉफ्ट टीम इंडिया के लिए पसंदीदा हैं। उन्होंने 90 भारतीय मैचों में अंपायरिंग की है। मुझे लगता है कि वो उनके लिए एक स्थायी फिक्सर हैं। ये स्पष्ट और एकतरफा है और ऐसा किसी तटस्थ मंच पर नहीं होना चाहिए।"

पीसीबी ने बुधवार को एंडी पाइक्रॉफ्ट मामले पर एक कड़ा बयान जारी किया। मैच से पहले पाइक्रॉफ्ट का पीसीबी अधिकारियों से बंद दरवाजों के पीछे बात करने का वीडियो भी सामने आया। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, "आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफ़ी मांगी है। एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत और पाकिस्तान के कप्तानों को मैच के दौरान हाथ मिलाने से रोक दिया था।"

बयान में आगे कहा गया, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पाइक्रॉफ्ट के कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलत सूचना का नतीजा बताया और माफ़ी मांगी। आईसीसी ने 14 सितंबर के मैच के दौरान हुए आचार संहिता उल्लंघन की जाँच करने की इच्छा व्यक्त की है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "माफ़ी सिर्फ़ गलत सूचना के लिए मांगी गई है और आईसीसी अपनी जांच तभी शुरू करेगा जब पीसीबी पाइक्रॉफ्ट की गलती के बारे में और सबूत पेश करेगा।" आईसीसी ने स्पष्ट किया कि पाइक्रॉफ्ट को इस पूरी घटना में 'दोषी नहीं' पाया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें