तनाव बढ़ा तो PSL भी थमा, पाकिस्तान ने UAE में मांगी जगह, लेकिन मिला झटका – PCB ने टूर्नामेंट टाला

Updated: Fri, May 09 2025 21:54 IST
Image Source: Google

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी पड़ गया है। हालात बिगड़ते देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले मैच कराची शिफ्ट किए, फिर यूएई(UAE) से टूर्नामेंट कराने की गुज़ारिश की, लेकिन वहां से भी साफ इनकार मिला। आखिरकार PCB को PSL 2025 के बचे हुए मुकाबले सस्पेंड करने पड़े। बोर्ड ने बयान में देश की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताते हुए यह फैसला लिया।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी साफ दिख रहा है। पहले IPL 2025 एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ और अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) को भी बीच में रोकना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार 9 मई को इसका आधिकारिक ऐलान किया।

सबसे पहले PCB ने PSL के बचे मैचों को रावलपिंडी से कराची शिफ्ट किया, लेकिन जब हालात और बिगड़े तो कोशिश की गई कि टूर्नामेंट को यूएई में पूरा किया जाए। मगर यहां भी PCB को तगड़ा झटका लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE क्रिकेट बोर्ड ने PSL को होस्ट करने से मना कर दिया।

ऐसे में PCB के पास कोई रास्ता नहीं बचा और उन्हें टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए टालना पड़ा। बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में LOC पर हालात और गंभीर हो गए हैं। 78 ड्रोन्स की घुसपैठ और मिसाइल हमले जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में पूरे देश का ध्यान सुरक्षा पर है, न कि क्रिकेट पर।

Also Read: LIVE Cricket Score

PCB ने देश की सेना, शहीदों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि इस वक्त क्रिकेट को विराम देना ही सही फैसला है। साथ ही, विदेशी खिलाड़ियों और उनके परिवारों की चिंता को भी ध्यान में रखा गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें