मुरलीधरन और शेन वार्न के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला है यह श्रीलंकन दिग्गज

Updated: Sun, Jul 31 2016 00:37 IST

31 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को 106 रन से हरा दिया। श्रीलंका के स्पिन धाकड़ गेंदबाज हैराथ ने ऑस्ट्रेलियन पारी की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। इस शानदार परफॉर्मेंस के बलबूते हैराथ ने मुरलीधरन और शेन वार्न के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर कमाल कर दिया है। श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम

हैराथ ने एक ऐसा कारनाम कर दिखाया जो शेन वार्न और मुरलीधरन के नाम था। टेस्ट मैच की चौथी पारी में गेंदबाजी कर 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड वार्न और मुरलीधरन के नाम है। दोनों ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 7 – 7 बार 5 या उससे विकेट चटकाने का शानदार कारनामा किया है। लेकिन आज पालेकेले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में हैराथ ने 5 विकेट चटकाकर वार्न और मुरलीधरन की बराबरी कर इतिहास को दोहरा दिया। विराट कोहली रचेंगे इतिहास, बन जाएंगे एमएस धोनी से सफल कप्तान

हैराथ ने ऑस्ट्रेलियन की दूसरी पारी में वार्नर, कप्तान स्टीव स्मिथ, एडम वोग्स और मिचेल मार्श और स्टीव ओ”कैफी का विकेट झटककर इस अनोखे कारनामें की लिस्ट में अपने नाम को जोड़ लिया।

गौरतलब है कि इस टेस्ट मैच में हैराथ ने 9 विकेट चटकाकर श्रीलंका के लिए जीत के दरवाजे खोलने में शानदार काम किया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें