भारत से सीरीज हारने के बाद श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

Updated: Tue, Aug 08 2017 10:13 IST
रंगना हेराथ ()

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। लंका टीम के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ पल्लेकेले में 12 अगस्त से शुरु होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 

हेराथ से पहले असेला गुणारत्ने (अंगूठा टूटने कारण), सुरंगा लकमल (पीठ में परेशानी) और नुवान प्रदीप( हैमस्ट्रिंग) प्रदीप पहले ही बाहर हो चुके हैं। कप्तान दिनेश चांदीमल में कमजोरी के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे।

श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े एख सूत्र के अनुसार “रंगना ने पीठ दर्द की शिकायत की था और हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। वह हमारे सबसे अहम गेंदबाज हैं औऱ अभी इस सीजन में श्रीलंकन टीम को काफी क्रिकेट खेलना है। इसलिए हमनें फाइनल मैच के लिए कोई जोखिम नहीं उठाना चाहिए क्योंकि हम पहले ही सीरीज गंवा चुके हैं।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

श्रीलंका को सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में दो टेस्ट मैच की सीरीज औऱ उसते बाद नवंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। हेराथ पिछले तीन हफ्तों में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 151 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर चुके हैं। इनमें से एक टेस्ट जिम्बाब्वे और दो टेस्ट भारत के खिलाफ खेले हैं। 

हेराथ मौजूदा समय में टेस्ट में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज हैं उन्होंने 389 विकेट हासिल किए हैं। 

39 वर्षीय हेराथ  के बाएं हाथ में गॉल टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान चोट लग गई थी लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट करार दिया गया था। श्रीलंका टीम नुवान प्रदीप की जगह तेज गेंदबाज दशमंथा चमीरा को टीम में शामिल कर सकती है। 

 ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें