रणजी ट्रॉफी : वाघमोड़े के शतक से बड़ौदा मजबूत

Updated: Thu, Oct 06 2016 21:22 IST

जयपुर, 6 अक्टूबर )| अदित्य वाघमोड़े (नाबाद 103) के शानदार शतक की बदौलत बड़ौदा ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी पहले दौर के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के इस मुकाबले में दिन का खेल खत्म होने तक दीपक हुड्डा 76 रन बनाकर वाघमोडे के साथ क्रिज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

गुजरात ने टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसे बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पूरी तरह भुनाया। वाघमोड़े ने केदार देवधर (65) के साथ पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी।

SHOKING: इस वजह से वनडे टीम में नहीं लिया गया युवराज को तो वहीं रैना की वापसी का राज खुला

वाघमोड़े ने अब तक अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना किया है और 12 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। वहीं हुड्डा ने 98 गेंदें खेली हैं और 14 चौके जड़े हैं। देवधर के बाद कुणाल पांड्या (23) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।

OMG: युवराज और गंभीर को मिला धोखा, इनके बदले टीम में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड़ी

गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती तीन मैचों के लिए भारतीय टीम में चुने गए जसप्रीत बुमराह ने गुजरात के लिए एक विकेट हासिल किया, जबकि प्रियांक पंचाल को दिन का दूसरा विकेट मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें