युवराज और गंभीर को मिला धोखा, इनके बदले टीम में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड ()
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर | न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के शुरुआती तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हाल ही में गठित सीनियर चयन समिति द्वारा चुनी यह पहली टीम है।
धोनी का चहेता हुआ वनडे टीम में शामिल, तो वहीं अश्विन को किया गया टीम से बाहर
बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद समी को आराम दिया गया है। मंदीप सिंह, केदार जाधव को भी टीम में जगह मिली है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा।