रणजी ट्रॉफी 2016: विदर्भ ने राजस्थान की पहली पारी 140 पर समेटी
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर| विदर्भ ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर में बुधवार को खेले गए मैच के पहले दिन राजस्थान की पहली पारी 140 रनों पर ही समेट दी। ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक 14 रन बना लिए हैं।
चौथे टेस्ट मैच में किंग कोहली तोड़ेगें सचिन तेंदुलकर और गावस्कर के इस खास रिकॉर्ड को
रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में आठवें स्थान पर काबिज राजस्थान के लिए पहली पारी में मनेंदर सिंह ने 27 और रजत भाटिया ने 26 रन बनाए। विदर्भ के लिए आदित्य सरवाते ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा, श्रीकांत वाघ, रजनीश गुरबानी और ललित यादव को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं। ग्रुप-बी में छठे स्थान पर मौजूद विदर्भ के लिए दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान फैज फजल नौ और संजय रामास्वामी चार रन बनाकर नाबाद लौटे।
इसके अलावा, ग्रुप-बी में खेले गए एक अन्य मैच में कर्नाटक ने गेंदबाज विनय कुमार (46 रन देकर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर महाराष्ट्र की पहली पारी 163 रनों पर समेट दी।
चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में बुधवार को स्टम्प्स तक कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।
टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर मौजूद महाराष्ट्र के लिए पहली पारी में रोहित मोटवानी ने 32 और कप्तान स्वप्निल गुगाले ने 25 रन बनाए। इस पारी में कर्नाटके के लिए विनय ने पांच, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी और श्रीनाथ अरविंद ने दो-दो विकेट चटकाए। कर्नाटक की पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक रविकुमार समर्थ 33 और कोनैन अब्बास 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में दिल्ली ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सौराष्ट्र की पहली पारी केवल 92 रनों पर ही समेट दी। वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए थे। दिल्ली के लिए प्रदीप सांगवान और सुमित नरवाल ने चार-चार विकेट हासिल किए।
मुंबई टेस्ट मैच में कोहली एंड कंपनी के सामने इंग्लिश टीम ने रखी है ये खास चुनौती
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 40 और मनन शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर सांगवान 39 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। सौराष्ट्र के लिए कुशांग पटेल ने सबसे अधिक चार, जबकि जयदेव उनादकत और शौर्य सननदिया ने दो-दो विकेट हासिल किए।