रणजी ट्रॉफी 2016: महाराष्ट्र ने विदर्भ को पारी और 3 रनों से हराया
कोलकाता, 15 नवंबर | अनुपम सकलेचा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मैच के तीसरे दिन मंगलवार को विदर्भ को पारी और तीन रनों से हरा दिया। ईडन गरडस स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के इस मैच में महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाते हुए विदर्भ पर 273 रनों की बढ़त ले ली थी। इसके बाद उसने विदर्भ को दूसरी पारी में 270 रनों पर ढेर करते हुए जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड दूसरे टेस्ट मैच में तोड़ेगें एलिस्टेयर कुक
इस जीत से महाराष्ट्र को एक बोनस अंक के साथ कुल सात अंक मिले हैं और वह अपने ग्रुप में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। महाराष्ट्र की यह इस सत्र में पहली जीत है। उसके तीन मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि एक मैच में उसे हार मिली थी। गौतम गंभीर होगें टीम से बाहर, इस दिग्गज ओपनर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में किया गया शामिल
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी विदर्भ को संजय रामास्वामी (67) और कप्तान फैज फजल (59) ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े। पहली पारी में सात विकेट लेने वाले सकलेचा ने इस पारी में भी सात विकेट लिए। सकलेचा ने ही संजय को दूसरे दिन पवेलियन भेजा। अनिल कुंबले को आया गुस्सा, इस खिलाड़ी की ले डाली क्लास: वीडियो
दूसरे दिन के स्कोर 141 रनों पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी विदर्भ को फजल के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें भी सकलेचा ने पवेलिनय पहुंचाया। इन दोनों के विकेट लेने के बाद सकलेचा ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। 165 के कुल स्कोर तक विदर्भ के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। हालांकि श्रीकांत वाघ (नाबाद 69) और अक्षय करनेवार (23) ने सातवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन राहुल त्रिपाठी ने अक्षय को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। OMG: 104 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ जुड़ा ये "खौंफनाक" रिकॉर्ड
इसके बाद श्रीकांत अकेले एक छोर पर खड़े रहे और दूसरे छोर से पूरी टीम पवेलियन लौट गई। सकलेचा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किए। BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास