ओड़िशा के खिलाफ दबदबा बनाने के इरादे के साथ उतरेगी दिल्ली

Updated: Tue, Feb 10 2015 05:05 IST

नई दिल्ली, 12 जनवरी (CRICKETNMORE) ।  कल से फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ओड़िशा के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्राफी मैच में  दिल्ली की टीम एक बार फिर दबदबा बनाने के इरादे के साथ उतरेगी। दिल्ली की टीम अपने चार में से तीन मैच जीत चुकी है और अगर यहां मौसम ने साथ दिया तो ओड़िशा की कमजोर टीम को हराकर टीम शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।

गंभीर ने दिसंबर की शुरूआत में सौराष्ट्र के खिलाफ 147 रन की पारी खेलकर सत्र की शानदार शुरूआत की थी जबकि सहवाग ने नये साल की शुरूआल लाहली में हरियाणा के खिलाफ तूफानी शतक के साथ की। विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दिए जाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों की नजरें अब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बल्ले से जवाब देने पर टिकी होंगी। फिरोजशाह कोटला पर मैचों के कोहरे के प्रभावित होने के बावजूद दिल्ली की टीम लगातार लय में नजर आ रही है और उसने गुजरात के खिलाफ मैच से बोनस अंक भी हासिल किया है। सहवाग और उन्मुक्त चंद ने सत्र में अब तक दो-दो शतक जड़े हैं जबकि गंभीर ने भी एक शतक लगाया है जिससे टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है।

सहवाग ने लाहली में 181 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 147 रन की पारी खेली थी लेकिन खराब मौसम के कारण अंतिम दिन का खेल रद्द होने के बाद मैच ड्रा हो गया था। दिल्ली की टीम हालांकि पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल करने में सफल रही थी। गेंदबाजी विभाग में टीम के आक्रमण की अगुआई सुमित नारवाल और परविंदर अवाना करेंगे जबकि युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी प्रभावित किया है। रजत भाटिया और बायें हाथ के स्पिनर वरूण सूद भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। दूसरी तरफ ओड़िशा को अब तक चार मैचों में जूझना पड़ा है और टीम एक ही जीत दर्ज कर पाई है। टीम नौ टीमों के ग्रूप में सातवें स्थान पर हैं और अभिलाष मलिक की अगुआई वाली इस टीम को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार की जरूरत है। टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नहीं है जबकि बसंत मोहंती की अगुआई वाला गेंदबाजी आक्रमण भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें