रणजी ट्रॉफी में सिक्किम ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया, गेंदबाज ईश्वर चौधरी ने किया कमाल

Updated: Wed, Nov 14 2018 18:55 IST
रणजी ट्रॉफी में सिक्किम ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया, गेंदबाज ईश्वर चौधरी ने किया कमाल Images (Twitter)

14 नवंबर।  ईश्वर चौधरी (70/5) और बिपुल शर्मा (67/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद आसान से लक्ष्य को हासिल कर सिक्किम ने यहां रणजी ट्रॉफी के राउंड-2 प्लेट मैच के तीसेर दिन बुधवार को मेजबान नागालैंड को नौ विकेट से हरा दिया। सिक्किम की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और अब उसके 13 अंक हो गए हैं और वह राउंड-2 प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं, नागालैंड की दो मैचों में यह पहली हार है। टीम सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 

नागालैंड ने अपने मंगलवार के स्कोर दूसरी पारी में पांच विकेट पर 97 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन उसकी पूरी टीम 273 रन पर आउट हो गई। इस तरह पहली पारी में 374 रन बनाने वाली सिक्किम को दूसरी पारी में नागालैंड से 79 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 25.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सिक्किम की ओर से दूसरी पारी में कप्तान निलेश लामीचाने ने 68 गेंदों पर नाबाद 33 रन की पारी में तीन चौके, फैजान खान ने 73 गेंदों की पारी में 27 रन और आशीष थापा ने 13 गेंदों पर नाबाद 20 रन की पारी में तीन चौके लगाए। 

इससे पहले, पहले पारी में 179 रन बनाने वाली नागालैंड ने अपनी दूसरी पारी में 273 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए के.बी. पवन ने 208 गेंदों पर 134 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। 

उनके अलावा इमलीवती लेमतुर ने 61 रन का योगदान दिया।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

सिक्किम के लिए ईश्वर के पांच और बिपुल के तीन विकेटों के अलावा मिलिंद कुमार और ली योंग लेप्चा ने एक-एक विकेट लिए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें