फिल्म '83' के आखिरी सीन को खत्म करते ही रोने लगे रणवीर सिंह, डायरेक्टर ने कहा कुछ ऐसा हुआ था..

Updated: Sun, Oct 13 2019 13:22 IST
Twitter

13 अक्टूबर। फिल्म '83' भारत के पहले वर्ल्ड कप चैंपियन बननें की कहानी पर बनाई गई फिल्म है जो अगले साल थियेटर में रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभा रहे हैं और डायरेक्टर कबीर खान हैं।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में फिल्म '83' की पूरी शटिंग खत्म हुई है। फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म के पूरे होने के बाद एक खास बयान दिया है जो दिल जीतने वाला है।

कबीर खान ने रणवीर सिंह को लेकर कहा कि जब फिल्म की आखिरी सीन को फिल्माया गया जिसमें कपिल देव वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा रहे हैं, उस सीन के खत्म होने के बाद भी फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह काफी भावुक हो गए।

कबीर खान ने कहा कि जब मैंने आखिरी कट बोला तो रणवीर सिंह अचालक से  रोने लगे थे और काफी देर तक भावुक नजर आए। कबीर खान ने बताया कि रणवीर सिंह अपने किरदार में बेहद ही अंदर तक खो गए थे. उन्होंने खुद को वो ही बना लिया था जो किरदार उनका दिया गया था।

फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने कहा कि रणवीर सिंह ने जिस अंदाज में महान कपिल देव का किरदार निभाया है वो असाधारण है। फिल्म देखते वक्त हर दर्शक 1983 के विश्व विजेता बननें की कहानी को पूरे दिल में उचार लेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें