Rashid Khan T20I World Record बनाने की दहलीज पर,पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेने ही रच देंगे इतिहास

Updated: Thu, Aug 28 2025 10:43 IST
Image Source: AFP

Most T20I Wickets: अफगानिस्तान के कप्तान औऱ स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के पास शुक्रवार (29 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की है। 

राशिद खान ने अभी तक खेले हए 96 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 161 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ जाएंगे। 

फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम है, जिन्होंने 123 पारियों में 164 विकेट लिए हैं। 

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट

टिम साउदी- 164 विकेट

राशिद खान- 161 विकेट

ईश सोढ़ी- 150 विकेट

शाकिब अल हसन- 149 विकेट

मुस्तफिजुर रहमान- 139 विकेट

बता दें कि 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारियों के लिए यह ट्राई सीरीज काफी अहम है। इस ट्राई सीरीज का फाइनल 7 सितंबर को खेला जाना है और उसके दो दिन बाद एशिया कप की शुरूआत होगी। 

अफगानिस्तान एशिया कप में ग्रुप बी का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा बांग्लादेश, हॉन्ग-कॉन्ग और श्रीलंका की टीम शामिल है। टूर्नामेंट का पहला अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच 9 सितंबर को अबू धाबी में होगा। 

पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, फजलहक फारूकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें