सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से दुखी शहनाज गिल को मिला राशिद खान का साथ

Updated: Sun, Oct 31 2021 15:59 IST
Rashid Khan reacts to Shehnaaz Gill video

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राशिद खान का भारत के लोगों से खासा लगाव है यही वजह है कि उन्होंने गायिका-अभिनेत्री शहनाज गिल के श्रद्धांजलि वीडियो पर रिएक्शन दिया है। शहनाज गिल टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थीं।

हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ जिसके बाद से ही शहनाज गिल की हालत काफी ज्यादा नाजुक बताई जा रही थी। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल ने करीब 1 महीने तक काम से दूरी बना ली थी। इस बीच शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने के लिए एक सॉन्ग रिलीज किया जिसपर राशिद खान ने रिएक्ट किया है।

राशिद खान ने शहनाज गिल को सपोर्ट करते हुए उनके ट्रिब्यूट वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अल्लाह आपको मजबूती दे।' इतना ही नहीं इसके साथ शहनाज गिल के वीडियो पर राशिद खान ने प्रार्थना करने और हार्ट का इमोटिकॉन भी बनाया है। मालूम हो कि राशिद खान अफगानिस्तान के लिए टी-20 विश्वकप में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राशिद खान की टीम अफगानिस्तान ने तमाम तरह की दिक्कतों के बावजूद टी-20 विश्वकप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। जहां उसने अपना पहला मुकाबला जीता वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उसने अंत तक लड़ाई जारी राखी। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें