टी-20 में बने 324 रन, रवि बोपारा ने 1 ओवर में ठोके 38 रन और बना दिए 49 गेंदों में 144 रन
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर रवि बोपारा ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। बोपारा ने इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में करिश्माई पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। बोपारा ने मिडिलसेक्स सेकिंड इलेवन के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 49 गेंदों पर 144 रन बना दिए। इस दौरान उनकी पारी में 14 चौके और 12 छक्के भी देखने को मिले।
ये बोपारा की पारी ही थी जिसके चलते ससेक्स सेकिंड इलेवन ने मिडिलसेक्स सेकिंड इलेवन के खिलाफ 324 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स सेकिंड इलेवन की टीम 194 रनों से ये मैच हार गई। हालांकि, इस पूरे मैच की लाइमलाइट बोपारा की पारी ले गई। बोपारा ने 293 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
इतना ही नहीं उन्होंने इस पारी के दौरान एक ओवर में 38 रन भी बना दिए। ये 38 पारी के 15वें ओवर में देखने को मिले जब डि केयर्स को वापस गेंदबाजी पर लाया गया। उस समय तक ससेक्स पहले ही 225-3 पर पहुंच चुका था। बोपारा ने पहली गेंद पर चौका लगाया और अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर ओवर में 16 रन लूट लिए थे लेकिन इसके बाद चौथी गेंद नो-बॉल होने के साथ साथ चार बाई के रन भी मिल गए। इसके बाद बोपारा ने ओवर की अंतिम तीन गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत ओवर में 38 रन ठोक दिए।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
इसके अगले ओवर में बोपारा ने अपना शतक पूरा किया और इस धमाकेदार शतक की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी। बोपारा अंत में मैक्स हैरिस की आखिरी गेंद पर आउट हुए। बोपारा के अलावा ससेक्स के लिए टॉम अलसॉप 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर अगले सर्वोच्च स्कोरर रहे। इस मैच में शानदार जीत के बाद ससेक्स की टीम शुक्रवार (26 मई) को होव में समरसेट के खिलाफ टी20 ब्लास्ट का अपना पहला मैच खेलेगी।