अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले के बाद टीम इंडिया के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jul 01 2017 12:06 IST

1 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वन डे में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन वन डे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। 

अश्विन ने 111 वन डे मैच में अपने 150 विकेट पूरे किए। भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम हैं, जिन्होंने 106 मैचों में ये कीर्तिमान बनाया था। अश्विन ने तीसरे वन डे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर, एशले नर्स और मिगुएल कमिंस को अपना शिकार बनया।  PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इस मामले में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 122 मैचों में, और रविंद्र जडेजा ने 129 मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। 

इस मैच में टॉस जीतकर विंडीज ने गेंदबाजी चुनी और भारत की मजबूत बल्लेबाजी को 50 ओवरों में चार विकेट पर 251 रनों से आगे नहीं जाने दिया। इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को 158 रनों पर ही समेट कर 93 रनों से जीत दर्ज की। PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें