दूसरे दिन गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश है अश्विन

Updated: Mon, Feb 09 2015 19:25 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों द्वारा अधिक रन लुटाने पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने निराशा जतायी है। भारत ने कल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 259 रन कर दिया था लेकिन आज उसके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कराये और मेजबान टीम 530 रन बनाने में सफल रही।

इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 108 रन बनाये हैं। अश्विन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते थे। यह हमारी रणनीति थी। दुर्भाग्य से स्टीवन स्मिथ ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।"

उन्होंने कहा, ‘‘वे काफी रन बनाने में सफल रहे लेकिन यदि आप पूरे मैच पर ध्यान दो तो यह इस पिच पर बहुत बड़ा स्कोर नहीं है। लग रहा है कि विकेट धीमा और सपाट हो गया है। हम एक विकेट पर 108 रन से पारी आगे बढ़ाएंगे और हम कल बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे।" ऑस्ट्रेलियाई पारी चाय के विश्राम से ठीक पहले समाप्त हुई। उसकी तरफ से स्मिथ ने 192 रन बनाये जबकि ब्रैड हैडिन ने 55 और रेयान हैरिस ने 74 रन का योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें