इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर होगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, रविंद्र जडेजा को मिलेगा मौका

Updated: Tue, Sep 04 2018 11:47 IST
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (© IANS)

4 सितंबर,(CRICKETNMORE)। साउथप्टन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज भी हार गई। लेकिन कोहली सेना पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में जीत के साथ इंग्लैंड दौरा समाप्त करना चाहेंगे। लेकिन खबरों के इस मुकाबले में टीम का एक प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो सकता है। 

टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, “ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। और उनकी जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है, जो पिछले 4 मैचों में बाहर बैठे रहे।  

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बता दें कि नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अश्विन की जांघ में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने चौथा टेस्ट मैच खेला था, जिसमें वह सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर सके। साउथप्टन टेस्ट में पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो रही थी लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने केक कारण अश्विन इसका फायदा नहीं उठा सके। जबकि  इंग्लैंड के मोइन अली ने मैच में 9 विकेट हासिल किए थे। 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 सितंबर से ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें