रविचंद्रन अश्विन का भी छलका दर्द, ओली रॉबिन्सन के सस्पेंशन पर दिया इमोशनल रिएक्शन

Updated: Tue, Jun 08 2021 11:02 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्डस के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है। ऱॉबिन्सन को साल 2012-13 में नस्ल भेदी टिप्पणी और लिंग भेदी टिप्पणी के चलते सस्पेंशन का सामना करना पड़ेगा।

रॉबिन्सन के सस्पेंशन के बाद क्रिकेट जगत में हलचल तेज़ हो गई है और अब कई क्रिकेटर्स भी इस युवा खिलाड़ी पर टूटे पहाड़ पर अपना रिएक्शन देने लगे हैं। इसी कड़ी में भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल हो गया है।

अश्विन भी रॉबिन्सन के सस्पेंशन का दर्द महसूस कर रहे हैं। अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं उन नकारात्मक भावनाओं को समझ सकता हूं जो ओली रॉबिन्सन ने सालों पहले किया था, लेकिन मुझे उनके टेस्ट करियर की प्रभावशाली शुरुआत के बाद निलंबित किए जाने के लिए वास्तव में खेद है। यह निलंबन इस बात का एक मजबूत संकेत है कि सोशल मीडिया का आने वाला भविष्य क्या होने वाला है।'

आपको बता दें कि रॉबिन्सन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू करते हुए अपने पहले ही टेस्ट में 7 विकेट और 42 रन बनाए थे। ऐसे में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें