44वें ओवर में अकरम की स्विंग देखकर अश्विन के उड़े होश, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Updated: Mon, May 17 2021 09:16 IST
Image Source: Google

अपने समय में बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदों पर नचाने वाले महान पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम की स्विंग गेंदबाज़ी आज भी फैंस को याद है और यही कारण हैै कि जब एक ट्विटर यूज़र ने वसीम अकरम की घातक रिवर्स स्विंग गेंदों का एक वीडियो पोस्ट किया, तो भारतीय स्पिनर आर अश्विन भी रिएक्शन देने से खुद को ना रोक पाए।

अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन ने बकायदा इस वीडियो को टैग करके 'द सुल्तान ऑफ स्विंग' वसीम अकरम की तारीफ की है। ये वीडियो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच का है जिसमें अकरम मैच के 44वें ओवर में भी गेंद को ऐसे स्विंग करवा रहे हैं जैसे मानो कोई तेज़ गेंदबाज़ नई गेंद को स्विंग करा रहा है।

उस मैच में, कीवी बल्लेबाजों के लिए अकरम की गेंद के खिलाफ खेलना वाकई मुश्किल था। खेल के 44वें ओवर में अकरम गेंद को रिवर्स स्विंग करा रहे थे और बल्लेबाज़ थर-थर कांप रहे थे। अश्विन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप पर 30k से अधिक लाइक्स मिले हैं।

अश्विन ने इस वीडियो को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "हैलो, सफेद गेंद !! आप इन दिनों कहां हैं? यह 44 वां ओवर है और ऐसी रिवर्स स्विंग सिर्फ स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ही करा सकते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें