रिकॉर्डतोड़ अश्विन ने महान कपिल देव को छोड़ा पीछे, अब भज्जी निशाने पर

Updated: Mon, Dec 12 2016 12:21 IST

12 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में मिली एतेहासिक जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिया। अश्विन ने मैच की दूसरी पारी में 55 रन देकर 6 विकेट लिए, जबकि पहली पारी में 112 रन देकर 6 विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया करिश्मा, कप्तान के तौर पर धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा

दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन के साथ ही अश्विन ने सबसे ज्यादा पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने दूसरी पारी में आदिल रशीद को केएल राहुल के हाथों कैच पकड़वाकर उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। 

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की साली है काफी बोल्ड और खूबसूरत, जरूर देखें

कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 23 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। लेकिन अश्विन ने उनका यह रिकॉर्ड केवल 43 मैचों में रही ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार पारी में पांच या ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए इस लिस्ट में अनिल कुंबले (35) पहले और हरभजनसिंह (25) दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: कोहली एंड कंपनी ने अंग्रेजों से लिया पुराना बदला

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें