राजकोट के राजा रविंद्र जडेजा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, कपिल देव-अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
India vs England 3rd Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेन स्टोक्स और टॉम हार्टली को आउट कर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टोक्स के विकेट के साथ ही जडेजा ने भारत की धरती पर अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए।
जडेजा पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत में 200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) जैसे दिग्गजों ने यह कारनामा किया था।
इसके अलावा जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
इससे पहले जडेजा ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा और 225 गेदों मे 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली।
इस शतकीय पारी के दौरान जडेजा ने टेस्ट में अपने 3000 रन भी पूरे किए। वह भारत के सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बने, जिन्होंने टेस्ट में 250 या उससे ज्यादा विकेट और 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव औऱ रविचंद्रन अश्विन ने ही यह मुकाम हासिल किया था।
Also Read: Live Score
मुकाबले की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम धमाकेदार शुरूआत के बाद 319 पर ही सिमट गई और भारत को 126 रन की अहम बढ़त मिली।