जसप्रीत बुमराह ने ICC Test Ranking में रचा इतिहास, भारत को कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था ये कारनामा

Updated: Wed, Jan 01 2025 15:29 IST
Image Source: Google

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ICC Test Rankings) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। बुधवार (1 जनवरी) को आईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग  में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में 9 विकेट हासिल करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। 

सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुने गए बुमराह के पहले 904 रेटिंग पॉइंट्स थे औऱ वह इस मामले में  रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। उनके 907 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और अब वह इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ ऑलटाइम लिस्ट में संयुक्त 17वें स्थान पर हैं। 

इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) हैं, जो 100 साल से ज्यादा समय पहले खेले थे। इसके बाद इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, उन्होंने चार टेस्ट में 30 विकेट हासिल किए हैं। वह मेलबर्न में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने थे। 44 मैच में इस आंकड़े तक पहुंचकर बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने इसके लिए 50 टेस्ट खेले थे। 

बुमराह दुनिया के पहले गेंदबाज बने जिन्होंने 20 से कम की औसत से टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल किए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें सिडनी में होने वाले पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड हरभजन हिंस के नाम है, जिन्होंने 2001 में खेली गई सीरीज में 32 विकेट लिए थे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें