W,W,W,W,W,W: जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में छठी बार झटका उस्मान ख्वाजा का विकेट, R. Jadeja के महारिकॉर्ड की भी कर ली बराबरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का विकेट चटकाकर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के तीसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा (10 बॉल पर 2 रन) का विकेट चटकाया जिसके साथ ही वो भारत के लिए संयुक्त रूप से एक सीरीज में विपक्षी टीम के किसी एक प्लेयर (उस्मान ख्वाजा) का सबसे ज्यादा बार विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए।
उन्होंने मौजूदा सीरीज में छठी बार उस्मान ख्वाजा का शिकार किया है। ये ऑस्ट्रेलियाई बैटर BGT 2024-25 में आठ इनिंग में बुमराह के खिलाफ बैटिंग करते हुए 112 गेंदों पर सिर्फ 33 रन बनाकर छह बार अपना विकेट खो चुका है। यही वजह है बुमराह अब भारत के सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में विपक्षी टीम के किसी बैटर को इतनी बार आउट किया। जसप्रीत बुमराह के अलावा ये कारनामा भारत के लिए सिर्फ रविंद्र जडेजा ने ही किया है। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में एलिस्टर कुल का 6 बार शिकार किया था।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह सबसे कामियाब गेंदबाज़ बनकर सामने आए हैं। वो अब तक 5 मैचों की 9 इनिंग में 12.64 की औसत से ऑस्ट्रेलिया के 31 विकेट झटक चुके हैं। उनके बाद सबसे ज्यादा विकेट पैट कमिंस के नाम हैं जिन्होंने 9 इनिंग में सिर्फ 22 विकेट ही चटकाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को लीड भी कर रहे हैं। कैप्टन रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से रेस्ट लेने का फैसला किया है जिसके बाद बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले मौजूदा BGT सीरीज के पहले टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह ने ही टीम की अगुवाई की थी। आपको ये जानकार भी खुशी होगी कि टीम इंडिया ने ये मैच 295 रनों से जीता था।