साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी
साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार रहा, इस दौरान वह कई बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले। हम बात करेंगे साल 2024 में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जिसमें टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी शामिल हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2024 के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज रहे। उन्होंने 13 टेस्ट मैच की 26 पारियों में 71 विकेट हासिल किए,जिसमे 45 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। बुमराह ने इस दौरान 30 विकेट सिर्फ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैच में ही चटकाए। उन्होंने पांच बार पारी में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया।
गस एटकिंसन
गस एटकिंसन 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। जुलाई 2024 में उन्होंने 11 टेस्ट मैच की 21 पारियों में 52 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 45 रन देकर 7 विकेट लिए। वह टेस्ट इतिहास के दूसरे गेंदबाज बने जिन्होंने अपने डेब्यू वाले साल में 50 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने तीन बार पारी मे पांच विकेट चटकाए।
शोएब बशीर
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने साल 2024 में 15 टेस्ट मैच की 25 पारियों में 49 विकेट हासिल किए थे, जिसमे उनका बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले गेंदबाज रहे। लिए। इस दौरान उन्होंने तीन बार पारी मे पांच विकेट चटकाए।
मैट हेनरी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 9 टेस्ट मैच की 18 पारियों में 48 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 67 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। लिए। इस दौरान उन्होंने तीन बार पारी मे पांच विकेट चटकाए।
रविंद्र जडेजा
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारतीय ऑलराउंड रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। जडेजा ने 2024 में 12 टेस्ट की 21 पारियों में 48 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 5 विकेट रहा। इस दौरान उन्होंने पारी में सिर्फ बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया।