Ravindra Jadeja के पास इतिहास रचने का मौका, एक साथ तोड़ सकते हैं Virat Kohli और Rishabh Pant का बड़ा रिकॉर्ड
Ravindra Jadeja Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) शुक्रवार, 10 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने प्रदर्शन से धमाल मचाकर एक साथ विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि रविंद्र जडेजा दिल्ली के मैदान पर भारतीय जर्सी में उतरते ही विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी करेंगे और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि अब तक उन्होंने WTC में 45 मुकाबले खेले हैं, वहीं विराट कोहली के नाम WTC में 46 मुकाबले दर्ज हैं।
इसके अलावा रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलते हैं तो वो WTC में विराट कोहली से ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि फिलहाल इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम WTC में 5-5 शतक दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, खास बात ये है कि अगर दिल्ली के मैदान पर रविंद्र जडेजा एक इनिंग में 50 प्लस स्कोर बनाते हैं तो वो WTC में अपने 23 पचास प्लस स्कोर पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ऋषभ पंत को पछाड़ते हुए WTC में भारत के लिए सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी जाएंगे।
ये भी जान लीजिए 36 वर्षीय रविंद्र जडेजा को टेस्ट इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ और सिर्फ 10 रनों की दरकार है। उन्होंने देश के लिए अब तक 86 मुकाबले में 3,990 रन और 334 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि दिल्ली टेस्ट में वो ये सभी खास रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नारायण जगदीसन, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा।