IND vs SA: सर रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने
6 अक्टूबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा (खबर लिखे जाने तक) तक चार विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया।
पांचवें और आखिरी दिन के पहले सत्र में जडेजा ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह दुनिया के तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिसने अपने देश में 150 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं।
उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ औऱ न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ही टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा कर पाए हैं।
गौरतलब है कि पहली पारी जडेजा ने 2 विकेट हासिल कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी 200 विकेट पूरी की थी। 44 मैचों में इस आंकड़े को छू कर वह टेस्ट में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने।