'क्या से क्या हो गए पाजी', युवराज सिंह के नए लुक पर रवीन्द्र जडेजा ने किया मजेदार कमेंट

Updated: Thu, Mar 25 2021 19:39 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपना लुक चेंज कर लिया है। युवराज सिंह ने अपने नए लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। युवराज सिंह के नए लुक को देखकर टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने रिएक्ट करते हुए युवी से चुटकी लेने की कोशिश की है। 

इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की तस्वीर शेयर करते हुए युवराज सिंह ने अपने नवीनतम अवतार पर प्रतिक्रिया मांगी थी। युवराज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हाँ या नहीं या शायद?' रवीन्द्र जडेजा ने युवराज सिंह  की इस तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'युवी पा क्या थे और क्या हो गए।'

इसके अलावा इरफान पठान ने युवराज सिंह के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा ब्वॉय बादशाह। इसके अलावा आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा नेहरा ने लिखा, 'मैं तुम्हे इस नए लुक पर सीधे मैसज करती हूं।' शिखर धवन ने लिखा, 'पा जी पूरे बादशाह लग रहे हो।' बता दें कि युवराज सिंह हाल ही में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की ओर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में युवराज सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा छक्के मारे थे। वहीं फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें