आकाश चोपड़ा ने कहा, आरसीबी की धमाकेदार जीत दूसरी IPL टीमों के लिए खतरे की घंटी है

Updated: Thu, Oct 22 2020 13:39 IST
RCB Team

मशहूर भारतीय बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने केकेआर को 8 विकेट से पटखनी देकर आईपीएल की अन्य टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। 

बैंगलोर और केकेआर के मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया और कहा कि कोहली की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और कहीं ना कहीं प्लेऑफ में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। 

आकाश ने कहा, "आरसीबी की टीम ने जबरदस्त तरीके का खेल दिखाया और उन्होंने दो पॉइंट्स लेने के साथ प्लेऑफ के और नजदीक पहुँच गई है और इसके अलावा उन्होंने दूसरे टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।"

उन्होंने कहा की गेंदबाजों के दम पर आरसीबी ने मैच को एकतरफा कर दिया और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम को रौंद दिया। इस मैच को देखकर ऐसा लगा रहा था की सिर्फ एक ही टीम खेल रही है और दूसरी टीम मैच से बिल्कुल बाहर है। आरसीबी ने पूरे मैच में अपना वर्चस्व बनाएं रखा। 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि कप्तान कोहली ने भी बेहतरीन तरीके से कप्तानी की और अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें