मशहूर भारतीय बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने केकेआर को 8 विकेट से पटखनी देकर आईपीएल की अन्य टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। 

Advertisement

बैंगलोर और केकेआर के मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया और कहा कि कोहली की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और कहीं ना कहीं प्लेऑफ में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। 

Advertisement

आकाश ने कहा, "आरसीबी की टीम ने जबरदस्त तरीके का खेल दिखाया और उन्होंने दो पॉइंट्स लेने के साथ प्लेऑफ के और नजदीक पहुँच गई है और इसके अलावा उन्होंने दूसरे टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।"

उन्होंने कहा की गेंदबाजों के दम पर आरसीबी ने मैच को एकतरफा कर दिया और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम को रौंद दिया। इस मैच को देखकर ऐसा लगा रहा था की सिर्फ एक ही टीम खेल रही है और दूसरी टीम मैच से बिल्कुल बाहर है। आरसीबी ने पूरे मैच में अपना वर्चस्व बनाएं रखा। 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि कप्तान कोहली ने भी बेहतरीन तरीके से कप्तानी की और अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया। 

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार