RCB फैंस के लिए खुशखबरी, IPL 2025 खेलने के लिए लौट रहा है ये धाकड़ खिलाड़ी
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जो कि एक हफ्ते के ब्रेक के बाद अब शनिवार, 17 मई से फिर से शुरू होने वाला है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, RCB के स्क्वाड में घातक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की वापसी होने वाली है।
जी हां, रोमारियो शेफर्ड आईपीएल खेलने के लिए एक बार फिर भारत आ चुके हैं जो कि RCB की टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा करते हुए इसकी खबर दी है।
दरअसल, ब्रावो द्वारा साझा किए गए वीडियो में उनके साथ सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और रोमारियो शेफर्ड मौजूद हैं। इस वीडियो में ब्रावो इन तीनों ही कैरेबियाई खिलाड़ियों को दिखाते हुए बोलते हैं कि 'हम भारत वापस आ गए हैं।'
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव बढ़ गया था जिस वज़ह से खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईपीएल एक हफ्ते के लिए रोकना पड़ा था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच मामला शांत हो गया है जिसके चलते विदेशी खिलाड़ी आईपीएल का बचा हुआ सीजन खेलने वापस लौट रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि रोमारियो शेफर्ड 21 मई से वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कैरेबियन टीम में चुने गए हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आरसीबी के लिए टूर्नामेंट में बचे हुए सभी मुकाबले खेलने के लिए रुकते हैं या फिर नहीं।