'फिर लौट आई पुरानी RCB', SRH के खिलाफ हार के बाद फैंस ने की मीम्स की बरसात

Updated: Sat, Apr 23 2022 23:47 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2022 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 9 विकेट से रौंदकर लगातार अपनी पांचवीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही केन विलियमसन की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में भी केन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आऱसीबी को सिर्फ 68 के स्कोर पर ढेर कर दिया।

हैदराबाद के लिए मार्को जानसेन (3/25) ने पारी के दूसरे ओवर में ही आरसीबी के तीन बड़े विकेट- फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को आउट करके रॉयल चैलेंजर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद थंगारासु नटराजन (3/10) ने पांचवें ओवर में खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल (12) का विकेट लेकर आरसीबी को लगभग मैच से बाहर कर दिया। पूरी टीम आखिरकार 16.1 ओवर में 68 रन पर आउट हो गई।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस मैच में आरसीबी का खराब प्रदर्शन देखकर सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए नज़र आ रहे हैं और फाफ डू प्लेसिस की टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक फैन ने आरसीबी को ट्रोल करते हुए लिखा आखिरकार पुरानी आरसीबी की टीम लौट आई है। इसके साथ ही कई मीम्स भी आरसीबी की हालत दिखा रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें