वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोस टेलर ने रचा इतिहास , ऐसा कमाल कर रच दिया अपने गुरू का ही इतिहास

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड ()

हेमिल्टन, 11 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में शतक लगाने के साथ ही रॉस टेलर ने टेस्ट शतक के रिकॉर्ड में अपने मेंटर मार्टिन क्रो और कप्तान केन विलियमसन की बराबरी कर ली है। टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही वह सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।   हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इस सूची में टेलर के मेंटॉर मार्टिन 1982-1995 के बीच 77 मैचों में 17 शतक लगाए। वह इस सूची में सबसे ऊपर हैं। टेलर ने 2007-2017 तक 83 मैचों में 17 शतक पूरे किए हैं। विलियमसन ने 2010-2017 तक 63 मैचों में 17 शतक पूरे किए।   हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस उपलब्धि के बारे में टेलर ने कहा, "मैंने इस उपलब्धि के बारे में पिछले साल सोचा था। इस साल मेरे दिमाग में यह रिकॉर्ड नहीं था। करियर की शुरुआत में अगर किसी ने मुझसे इस बारे में पूछा होता, तो मैं कहता कि इसका कोई सवाल ही नहीं है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें