आईसीसी ने नरेन के एक्शन को हरी झंडी दिखाई
लंदन, 8 अप्रैल | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन के एक्शन को हरी झंडी दिखा दी है। अब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक 27 साल के नरेन ने 28 मार्च को चेन्नई के श्री रामचंद्रन विश्वविद्यालय में परीक्षण में हिस्सा लिया और अब वह नए एक्शन के साथ मैदान में दिखेंगे।
आईसीसी ने नवम्बर में उनके एक्शन को गलत बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
नरेन इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भारत पहुंचे थे लेकिन पिता के निधन के कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा है। नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइर्ड्स का हिस्सा हैं। नाइट राइर्ड्स को अपना पहला मैच रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलना है।
एजेंसी