संन्यास लेने के बाद भी यह दिग्गज बना साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी

Updated: Mon, Jan 23 2017 19:04 IST

सिडनी, 23 जनवरी| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन अपने देश का साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुना गया है। भारत में पिछले साल मार्च-अप्रैल में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद वाटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आठ जनवरी 2016 से सात जनवरी 2017 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों को चयन किया है। इस दौरान वाटसन ने सिर्फ जनवरी से अप्रैल तक ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी-20 क्रिकेट खेली थी। 

सीए के बयान के अनुसार इस दौरान वाटसन ने नौ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए थे। इन मैचों में उनका औसत सात रन प्रति ओवर था। वाटसन ने कहा, "यह ऐसा लगता है कि जैसे अभी से काफी पहले की बात हो।" सीरीज जीत के मौके पर पूर्व कप्तान धोनी ने विराट को दिया ये खास तोहफा

उन्होंने कहा, "मैं निश्चित ही अब पूरे विश्व में अलग तरह की जिंदगी जी रहा हूं। आस्ट्रेलिया के लिए खेलने पर जो दवाब होता है अब उससे कम दवाब है, इसलिए मैं इसका आनंद ले रहा हूं। मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है और टूर्नामेंट खेलने के बीच में भी समय मिल रहा है।" कैमरून व्हाइट को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है।  वहीं आस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग को आस्ट्रेलिया की साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। टी- 20 सीरीज से भारतीय टीम से बाहर हुए अश्विन और जडेजा, अमित मिश्रा की वापसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें