Richa Ghosh Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने बीते सोमवार, 26 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और 50 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्के ठोककर 90 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
तोड़ा नदीन डी क्लर्क का रिकॉर्ड: 22 साल की ऋचा WPL के इतिहास में अब नंबर-6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वालीं खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने अपनी RCB की ही साथी खिलाड़ी नदीन डी क्लर्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2026 में ही MI के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में नाबाद 63 रन ठोके थे।
ऋचा-श्रेयंका की जोड़ी ने रचा इतिहास: WPL 2026 के 16वें मुकाबले में ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल की जोड़ी ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ अब ये जोड़ी WPL में 9वें और 10वें विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली सिर्फ दूसरे जोड़ी बन गई है। इसके अलावा उन्होंने ऐसा करते हुए सर्वाधिक रन जोड़े हैं।
WPL में 9वें और 10वें विकेट के लिए 50 प्लस की साझेदारी
- 55 - ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) बनाम मुंबई इंडियंस, वडोदरा, 2026
- 52* - शिखा पांडे और राधा यादव (दिल्ली कैपिटल्स) बनाम मुंबई इंडियंस, ब्रेबॉर्न, 2023 फाइनल
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि 22 साल की ऋचा WPL के इतिहास में सिर्फ ऐसी तीसरी विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गई हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 90 या उससे ज्यादा रन बनाए। उनसे पहले सिर्फ एलिसा हेली (96* बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और बेथ मूनी (96* रन बनाम यूपी वॉरियर्स) ने ही ये कारनामा किया है।
ऐसा रहा मैच का हाल: WPL के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कैप्टन स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने नेट साइवर-ब्रंट (57 गेंदों पर नाबाद 100 रन) और हेली मैथ्यूज (39 गेंदों पर 56 रन) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में RCB के लिए ऋचा घोष ने 50 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्के ठोककर 90 रन ठोके, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से पूरी टीम अपनी पारी के 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 184 रन जोड़ पाई और इस तरह MI ने ये मैच 15 रनों से जीता।