भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला की कमेंट्री अपने घर से कर सकते हैं रिची बेनौड़

Updated: Thu, Feb 05 2015 15:38 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.) । कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे महान क्रिकेट कमेंटेटर रिची बेनौड़ अगर स्वस्थ नहीं हुए तो भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रृंखला की कमेंट्री अपने घर से कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान 83 वर्षीय बेनौड़ 1964 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल के आखिर में एक कार दुर्घटना में छाती और कंधे पर चोट लगी थी। इसके बाद से वह एशेज श्रृंखला के दौरान कमेंट्री नहीं कर सके और अभी यह तय नहीं है कि भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये यात्रा कर सकेंगे या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार चैनल नाइन के पास हैं और इसके मुख्य कार्यकारी डेविड जिंजेल ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि बेनौड़ इतने अहम हैं कि वे सिडनी स्थित अपने घर से भी कमेंट्री कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। यदि वह मैदान पर नहीं जा सके तो मैं चाहूंगा कि वह अपने घर से कमेंट्री करें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें