Ricky Ponting ने Ashes 2027 के चुनी ऑस्ट्रेलिया की टीम, मौजूदा टीम के कई खिलाड़ियों की किया बाहर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 2027 में होने वाली पुरुष एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम चुनी है। 7क्रिकेट से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में पोंटिंग ने 14 खिलाड़ी मौजूदा एशेज सीरीज का भी हिस्सा हैं।
इंग्लैंड में होने वाली इस एशेज सीरीज के लिए अपनी इस टीम की कप्तानी पोंटिंग ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ही सौंपी है, इसके अलावा तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड,स्कॉट बोलैंड और झाई रिचर्डसन को चुना है। मौजूदा सीरीज में शामिल तेज गेंदबाज माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज नाथन लियोन और टॉम मर्फी को रखा है। मौजूदा सीरीज में मर्फी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
इसके अलावा जेक वेदरल्ड भी पोंटिंग की टीम में शामिल नहीं हैं, जिन्होंने मौजूदा एशेज सीरीज में ट्रैविस हेड के साथ मिलकर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली।
उनकी टीम में विक्टोरिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज कैंपबेल केलवे और बल्लेबाजी ऑलराउंडर ओलिवर पीक हैं। पीक के पास फिलहाल 10 मैच खेलने का ही अनुभव है। इसके अलावा टीम में ब्यू वेबस्टर और कैमरून ग्रीन के रूप में दो ऑलरआउंडर और हैं।
गौरतलब है कि फिलहाल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2025-26 के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया पहले चार टेस्ट में तीन जीत के साथ पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज 4-1 की बढ़त से अपने नाम करने पर होंगी।
2027 एशेज सीरीज के लिए रिकी पोंटिंग द्वारा चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन,स्टीव स्मिथ,कैमरून ग्रीन,मिचेल स्टार्क,जोश हेजलवुड,नाथन लियोन,स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस, झाई रिचर्डसन,टॉम मर्फी, ब्यू वेबस्टर