काम आ रहा पॉन्टिंग का शांतचित्त स्वभाव : हरभजन सिंह

Updated: Mon, Apr 20 2015 09:00 IST

बेंगलुरू, 20 अप्रैल (CRICKETNMORE) । चार मैचों की हार के बाद मिली जीत से उत्साहित मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन सिंह ने मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि पॉन्टिंग का सकारात्मक रवैया और शांतचित्त स्वभाव कठिन हालात में टीम को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभा रहा है । हरभजन ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर मिली 18 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘पॉन्टिंग काफी सकारात्मक इंसान है । उन्होंने इसी तरह अपने पूरे कैरियर में क्रिकेट खेली है। आप चाहे जीते या हारें, वह सकारात्मक रहते हैं। वह सभी से अपना सौ फीसदी देने के लिये कहते हैं और वही खिलाड़ी कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम पिछले चार मैच हार गई थी लेकिन उन्होंने आपा नहीं खोया। पॉन्टिंग के मार्गदर्शन में उन्मुक्त चंद जैसे कई युवा खिलाड़ियों को बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिलेगी।’’ हरभजन ने कहा कि पॉन्टिंग के अलावा टीम के पास मेंटर के रूप में अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर भी है जिससे काफी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर भी है लिहाजा ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है। इससे हर खिलाड़ी को टीम के लिये योगदान देने में मदद मिल रही है।’’ अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले दो सत्र में बल्ले और गेंद से अपने प्रदर्शन से वह खुश है और उम्मीद है कि लगातार अच्छा खेलकर भारतीय टीम में वापसी कर सकेंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें