'एबी डी विलियर्स की तरह खेलते हैं सूर्यकुमार यादव', रिकी पोंटिंग ने बताया किस पॉजिशन पर खेलते हुए मचा सकते हैं धमाल

Updated: Tue, Aug 16 2022 07:52 IST
Ricky Ponting

सूर्यकुमार यादव एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो इंडियन टीम के लिए बेहद ही जरूरी हैं। बीते समय में सूर्यकुमार ने अपनी बैटिंग स्किल्स से सिर्फ क्रिकेट फैंस को ही नहीं बल्कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी खुब प्रभावित किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी भारतीय बल्लेबाज़ की बैटिंग के मुरीद हैं। हाल ही में रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार की तुलना दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स से की और इसी बीच उन्होंने इंडियन टीम में उनके लिए बेस्ट बैटिंग पॉजिशन का भी खुलासा किया।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आईसीसी रिव्यू पर बातचीत करते हुए कहा, 'सूर्यकुमार एबी डी विलियर्स की तरफ ग्राउंड के चारों तरफ(360 डिग्री) शॉट मारने की काबिलियत रखते हैं। वो लेप शॉट, लेट कट, और विकेटकीपर के ऊपर से रेम्प शॉट भी खेल सकते हैं। सूर्य लेग साइड पर बेहद ही शानदार खेलते हैं, और डीप बैकवर्ड पर फ्लिक भी अच्छे लगाते हैं। वो तेज गेंदबाज़ी और स्पिन गेंदबाज़ी दोनों को ही अच्छे अंदाज में खेलते हैं।'

इसी बीच पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव के लिए टीम में बेस्ट पॉजिशन पर भी अपनी राय रखी। वह बोले, 'सूर्य एक, दो या चार पर खेल सकते हैं। वो ओपन कर सकते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें नई गेंद से दूर रखोगे तो वह मिडिल पार्ट कंट्रोल कर सकते हैं।' दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि वह टॉप चार में खेल सकते हैं। मैं नहीं चाहता कि वो ओपन करें। मुझे लगता है नंबर चार उनके लिए बेस्ट स्पॉट होगा।'

बता दें ही हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नज़र आए थे और इस दौरान उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन भी किया था। लेकिन अब टीम में केएल राहुल की वापसी होती दिख रही है ऐसे में एशिया कप में रोहित और राहुल की जोड़ी ओपनिंग करती नज़र आ सकती है, वहीं नंबर तीन पर विराट और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें